Pyramid Energy के संपर्क में आने से जीवन में सबकुछ किस तरह Transform हो सकता है, महाराष्ट्र के भंडारा में बना Govind Sai Pyramid इसका जीवंत उदाहरण है। इस Pyramid में न केवल साधारण लोग ही नहीं बल्कि लोगों का इलाज करने वाले Doctors ने भी खुद को Heal किया।
इस Pyramid की संस्थापिका Senior Most Pyramid Master कविता चड्ढा जी हैं, जो पिछले 15 सालों से PSSM के साथ जुड़कर ध्यान का प्रचार कर सही हैं और नागपुर के घर घर तक ‘सत्य का दर्शन’ पहुँचा रही हैं।
उन्होंने Pyramid Valley International में Pyramid Energy का पहला अनुभव किया और उनका पहला ही अनुभव अद्भुत था, महेश्वरा पिरामिड को जब उन्होंने देखा तो वे उसे देखते ही रह गयी, उन्होंने वहाँ लगभग 4 घंटे ध्यान किया जिसके बाद उन्हें लग रहा था, कि वे यहाँ से कभी बाहर न जाएँ।
Pyramid का मतलब है Shaanti Kunj-
Maheshwara Pyramid में हुए Meditation experience के बाद से ही कविता जी को लगने लगा कि वो भी एक Pyramid का निर्माण करवायें।
वे Pyramid को शांतिकुंज कहती हैं, वे बताती हैं कि पिरामिड ध्यान में हुई आत्मिक अनुभूति के बाद से ही उन्हें लगा था, कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग Pyramid Energy से मिलने वाली इस शांति का अनुभव कर सकें, ध्यान के माध्यम से अपनी Life को transform कर सकें तो कितना अच्छा होगा।
उन्हें Pyramid का निर्माण करवाना एक धार्मिक काम लगा, और वे चाहती हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा पिरामिड निर्माण करवा सकें ताकि हर कोई Pyramid Meditation कर सके क्योंकि सच्चे धर्म का उदय ध्यान से ही होता है।
जब Pyramid Energy ने दिखाया पहला चमत्कार-
Pyramid का निर्माण कराने से पहले इसे बेहतर तरीके से जानना चाहा, तब पत्री जी ने उन्हें समझाया कि Pyramid की Energy किस तरह काम करती है और ये Meditation में कैसे हमारी सहायता करती है।
पत्री जी से पिरामिड के बारे में मिली जानकारी के बाद वे अपने Architect को Pyramid Valley International में बना वही Mega Pyramid दिखाने ले गईं, जहाँ उन्हें ध्यान का पहला अनुभव हुआ था, ताकि उनके Architects भी Pyramid Engineering को बेहतर रूप से समझ सकें।
वे बताती हैं, Govind Sai Pyramid के निर्माण की शुरुआत में ही उनके सामने एक बड़ी चुनौती आयी, Pyramid की Fundation के लिए जब मिट्टी की खुदाई की जा रही थी, तब लगातार ज़मीन से पानी बाहर आ रहा था और ऐसा लगातार एक साल तक चलता ही रहा।
आखिर में जब उन्हें कुछ समझ नहीं आया तब उन्होंने पत्री जी को इस बारे में बताया, तो उन्होंने कहा कि, “आप मई के महीने में इसका निर्माण करें’ ।
ठीक ऐसा ही हुआ भी, मई के महीने में जब ख़ुदाई शुरू की गई तब तक सारा पानी सूख चुका था।
इतनी बड़ी समस्या का इतनी आसानी से बताये गए वक़्त पर हल हो जाना किसी Pyramid Energy के दिखाए गए Miracle से कम नहीं था।
Cosmic Energy का प्रभाव सबने महसूस किया-
जब Govind Sai Pyramid बनकर तैयार हो गया, उसके बाद पहली बार जब कविता जी इस Pyramid के अंदर गयीं, तो काफी देर तक उस Pyramid Energy के प्रभाव में उनकी आँखें नहीं खुल रही थीं।
Govind Sai Pyramid का पहला अनुभव ही उनके लिए अद्भुत था। धीरे धीरे यहाँ Meditation करने वाले लोगों ने आना शुरू किया, सभी के अनुभव अद्भुत थे, यहाँ Meditate करने वाले लोग कहते हैं कि ध्यान में Zero thought Situation में जाना इतना आसान नहीं होता लेकिन Pyramid की Energy में यह काफी आसान हो जाता है।
यहाँ सभी को ध्यान के आलौकिक अनुभव होते हैं।
Poornima Dhyan का खास अनुभव-
वैसे तो यह Pyramid नागपुर से लगभग 40 Km की दूरी पर भंडारा में शांत और प्रकृति से घिरे हुए स्थान पर बनाया गया है, लेकिन Poornima Dhyan के अवसर पर लोग विशेष तौर से Govind Sai Pyramid आते हैं, हालांकि नागपुर में पहले ही एक Pyramid Meditation Centre मौजूद है, लेकिन Poornima Dhyan के दौरान यहाँ होने वाले Cosmic Energy के अनुभव बहुत अलग होते हैं।
इसलिए अक्सर नागपुर के लोग रविवार के दिन भी समय निकालकर यहाँ ध्यान करने आते हैं।
Pyramid ने लोगों को Depression और Paralysis से छुटकारा दिलाया-
कविता जी बताती हैं, कि Pyramid Meditation से उनके जीवन में बहुत बदलाव आया, उनके व्यवहार और विचारों में Positivity और Compassion आने लगा, पारिवारिक माहौल भी एक दम Positive हो गया।
तब, विभिन्न शारीरिक और मानसिक बीमारियों से जूझ रहे लोग उनसे ध्यान सीखने आते थे। एक बार एक महिला जोकि Paralysis से पीड़ित थीं वहाँ ध्यान करने आईं, जब वे वहाँ पहुँची तब वो Wheel Chair पर आई थीं, और कुछ लोगों की सहायता से Pyramid Centre तक पहुँची थीं।
कविता जी ने उन्हें Pyramid के मध्य भाग में बैठाकर लगभग डेढ़ महीने तक ध्यान करवाया, और आश्चर्यजनक रूप से सिर्फ डेढ़ महीने के भीतर ही वे बिना किसी मदद के चल पाने में पूरी तरह सक्षम हो गईं।
Doctors को भी Heal करता है, Govind Sai Pyramid-
इस Pyramid के साथ जुड़ी सबसे रोचक घटना के बारे में कविता जी बताती हैं,
एक बार कुछ Doctors इस Pyramid के सामने से गुज़र रहे थे, जब उन्होंने Pyramid Meditation Centre का बोर्ड देखा और उत्सुकतावश ही वे इसे देखने आ गए, वहाँ मौजूद Pyramid Master ने उन्हें ध्यान करवाया, जिसे जानने के बाद उन्होंने लगातार 15 दिन यहाँ ध्यान किया, और तब उन्होंने बताया कि 15 दिन के Pyramid Meditation से उनकी High Blood Pressure और Diabetes जैसी शारीरिक समस्याएँ दूर होने लगीं, हालाँकि वे खुद Doctors थे लेकिन Pyramid Energy Effect को खुद महसूस करने के बाद वे कई और Doctors के साथ यहाँ ध्यान करने आने लगे और सभी के अनुभव बहुत अच्छे रहे।
है ना कमाल! अगर आप भी नागपुर या आसपास के किसी इलाके से हैं तो आपको भी एक बार यहाँ ज़रूर आना चाहिये और Pyramid Meditation को खुद अनुभव करना चाहिए।
यह पिरामिड पूरी तरह से समाज के सभी लोगों के लिए खुला है।
Bhandara पिरामिड का पता