Jagrut Yuva Show | Youth Show on PMC Hindi

Jagrut Yuva Show

ध्यान (Meditation) और अध्यात्म (Spirituality) ये वो दो शब्द हैं जिन्हें सुनकर ज़्यादातर लोग ऐसा मानते हैं कि यह वृद्ध (Old) लोगों के लिए है, लेकिन समय के साथ-साथ लोग अपनी इस सोच को बदल रहे हैं, क्यूंकि ध्यान के परिणाम उम्र के अनुसार नहीं मिलते। 

ध्यान एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे हर व्यक्ति अपनी परेशानियों का समाधान ढूंढ सकता है.. इसीलिए आजकर के युवा भी बढ़चढ़ कर ध्यान करते हैं और उसका प्रचार भी करते हैं। ऐसे लाखों युवा हैं, जिन्होंने ध्यान कर अपने जीवन को सकारात्मक राह दी है। 

PMC हिंदी के नए शो “जागृत युवा शो” (Jagrut Yuva Show) में आप ऐसे ही युवा दोस्तों की जोड़ियों से मिलेंगे जो ध्यान कर अपने जीवन के हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम कर रहे हैं। इस शो के ज़रिए यह युवा समस्त देश के साथ अपनी आध्यात्मिक यात्रा साझा करेंगे। 

ध्यान (Meditation) को लेकर लोगों के मन में बसे Myths को तोड़ता है। यहां बताई गई Experiences से अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और अपनी सभी परेशानियों का हल आसानी से निकाल सकते हैं। 

इस शो में दिखाई गई दोस्तों की जोड़ियां काफी अनोखी है। कोई एक दूसरे से हज़ारों किलोमीटर दूर रहता है, तो कोई स्वभाव से एक-दूसरे से बिल्कुल Opposite है लेकिन ध्यान की डोर ने इन सभी दोस्तों को एकसाथ पिरोया हुआ है। और यहां आपको काफी मज़ेदार Games भी देखने को मिलेंगी। जिन्हें आप भी अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं। 

जागृत युवा PMC हिंदी पर हर शुक्रवार रात 8:30 बजे देखें।