Masti Ki Pathshala | PMC Hindi’s New Kids Show

सीखने का सबसे आवश्यक चरण (Stage) होता है बचपन.. इस उम्र (Age) में बच्चों को जीवन जीने की सही शैली सिखाई जा सकती है ताकि वह अपने जीवन में सकारात्मक राह पर चलकर स्वयं का विकास कर सकें.. और TV एक ऐसा Platform है जिसका सही इस्तेमाल करके बच्चों का Mentally, Physically और Emotionally विकास किया जा सकता है।


इसीलिए PMC हिंदी बच्चों के लिए एक ऐसा शो लेकर आया है जो बच्चों को सामाजिक और भावनात्मक मूल्य सीखाने पर आधारित है। यहां कहानियों के ज़रिए बच्चों को जीवन के महत्वपूर्ण पहलूओं के बारे में बताया जाता है और ध्यान (Meditation) करवाने के साथ-साथ कई दिलचस्प गेम्स भी बच्चों के साथ शेयर की जाती है।
मस्ती की पाठशाला एक ऐसा शो है जो आपके बच्चों को Daily Life में होने वाली घटनाओं के प्रति Aware करता है और Life से जुड़े कई Lessons भी सीखाता है। यह शो कहानी, ध्यान और गेम्स का एक संपूर्ण मिश्रण है।

अगर आपको अपने बच्चों को TV पर कुछ ऐसा दिखाना है जिसे देखकर वह एक अपने जीवन को सही दिशा दे सकें, तो PMC हिंदी का शो “मस्ती की पाठशाला” (Masti Ki Pathshala) उनके लिए एकदम Perfect है।


आप हर बुद्धवार शाम 4:30 बजे और हर रविवार सुबह 11:00 बजे PMC हिंदी चैनल पर यह शो अपने बच्चों के साथ बैठकर देख सकते हैं।